पश्चिमी राजस्थान में सोमवार सुबह मौसम पूरी तरह से बदल गया। सरहदी बाड़मेर--जैसलमेर सहित जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थान पर बारिश का दौर चल रहा है। वहीं जोधपुर शहर में सुबह से घने बादल छाए हुए थे और सर्द हवा के थपेड़े लोगों को झकझोर रहे है। वहीं करीब दस बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया। इस मौसम में मावठ की पहली बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है। यह दोनों सिस्टम पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस कारण उत्तर और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर शहर में सुबह पांच बजे घने बादल छाए हुए थे। इस कारण सर्दी का असर काफी हद तक कम हो गया। लेकिन सात बजे के करीब मौसम पूरी तरह से बदल गया। तेज आंंधी चलना शुरू हो गई। इस कारण यकायक सर्दी बढ़ गई। वहीं दस बजे तक शहर के अधिकांस हिस्जोसों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जोधपुर में रविवार काे 22 दिन बाद दिन का पारा 27 डिग्री के पार पहुंचा और रात का पारा दाे दिन बाद 11 के पार पहुंचा। वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हुई बारिश के कारण मौसम पूरी तरह से सर्द हो गया। ग्रामीण क्षेत्र में देर रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं जैसलमेर व बाड़मेर के अधिकांश क्षेत्रों में आज तड़के से बारिश हो रही है।