राजस्थान से लेकर जम्मू तक बीएसएफ का देसी अलार्म, बोतलों की आहट से पता लगता है बॉर्डर पर घुसपैठ हो रही

सर्दी शुरू होते ही भारत-पाक सीमा पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया जाता है, ताकि सीमा पर बैठे दुश्मन हमारे देश में न घुस पाएं। उन्हें रोकने के लिए बॉर्डर पर जवानों की गश्त बढ़ा दी जाती है। लेकिन बीएसएफ इन दिनों अनूठे और देसी अलार्म अपना रही है, जो घुसपैठ रोकने में काफी कारगर साबित हो रहे हैं।


बीएसएफ ने राजस्थान से लेकर जम्मू तक तारबंदी पर कुछ-कुछ दूरी पर खाली बोतलें लगाई हैं। जब कोई तारों को छूता है तो वह बजने लगती हैं। इससे जवान चौकन्ने हो जाते हैं, उन्हें पता लग जाता है कि कोई दुश्मन हमारी सरहद में घुसने की कोशिश कर रहा है। फायदा यह हुआ कि इस सर्दी में घने कोहरे के बावजूद पाकिस्तान की ओर से एक भी घुसपैठ की कोशिश नहीं हुई है।Image result for ghuspet in boaders